Salman Khan Shared A Photo, Bigg Boss Season 13 Can Be Start
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 9, 2019
- 1 min read
सलमान का यह फोटो बना चर्चा का विषय, शुरु हो सकता है बिग बॉस 13?
📷
सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद के दिन रिलीज हुई थी। रिलीज के 4 दिन बाद भी सलमान की फिल्म का जलवा कायम है। फिल्म की कमाई के चलते अब तो यह 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई। जिसके चलते सलमान बहुत खुश है। हालही में सलमान ने अपनी एक gif फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे देखकर कयास लग जा रहे हैं कि अब वह टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस शुरु कर सकते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/salman-khan-shared-a-photo-bigg-boss-season-13-can-be-start-70120
Comments