Salman Khan Will Be Hosting The Reality show Bigg Boss Season 13
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 23, 2019
- 1 min read
#बिगबॉससीजन13: सलमान ही करेंगे होस्ट, उन्हें पसंद है शो का फॉर्मेट
#सलमानखान लंबे समय से टीवी के हिट रिएलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं। इसका पिछला सीजन टीआरपी की दौड़ में थोड़ा पीछे रहा। इसके बावजूद इसके अगले सीजन की चर्चा जोरो पर है। जैसे ही इसका एक सीजन खत्म होता है, चारों तरफ चर्चा शुरु हो जाती है कि सलमान खान अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे। बिग बॉस के सीजन 13 को लेकर भी ऐसा ही कुछ संशय बना हुआ था, लेकिन अब खबर है कि सलमान ही बिग बॉस 13 को होस्ट करने वाले हैं।
Comments