top of page

Salman Khan Will Have To Appear In Jodhpur Court Today Due To Case

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Sep 27, 2019
  • 1 min read

जोधपुर कोर्ट में सलमान की पेशी आज, इस वजह से बच सकते हैं दबंग खान

📷

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को काला हिरण मामले के चलते आज जोधपुर कोर्ट में पेश होना होगा। लेकिन इस कोर्ट में पेश होने से पहले ही सलमान को कई धमकियां मिलने लगी हैं। दरअलस, पेशी से पहले ही सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। सोपू गैंग के गुर्गे गैरी शूटर ने 16 सितम्बर को एक पोस्ट के जरिए सलमान की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशान लगाया था। साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा की भारतीय कानून सलमान को सजा दे या न दे। हम तो उन्हें सजा देकर रहेंगे। यहीं वह वजह है, जिसके आज सलमान बच भी सकते हैं।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/salman-khan-will-have-to-appear-in-jodhpur-court-today-due-to-case-86763


Comments


bottom of page