Saumya tandon using fake ID as frontline worker to get vaccinated
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 4, 2021
- 1 min read
'अनीता भाभी' ने फर्जी तरीके से लगवाई वैक्सीन ! सोशल मीडिया पर दी सफाई

टेलीविजन सेलेब्स का इन दिनों फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीन लगवाना का मुद्दा काफी चर्चा में है। टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाभीजी घर पर है' की फेम सौम्या टंडन को लेकर खबर सामने आई हैं कि, उन्होंने फर्जी तरीके से वैक्सीन लगवाई है। सोशल मीडिया पर एक आईडी कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनीता भाभी का किरदार निभा चुकीं सौम्या टंडन की तस्वीर हैं और आईडी के हिसाब से सौम्या एक फ्रंटलाइन वर्कर है। बता दें कि, एक्ट्रेस पर आरोप हैं कि, उन्होंने मुंबई के ठाणे में पार्किंग प्लाजा कोविड अस्पताल में फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर वैक्सीन लगवाई है। हालांकि, सौम्या ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। सौम्या ने लिखा कि, मैंने वैक्सीन का पहला डोज अपने घर के पास बने सेंटर पर लगवाया था और उसके लिए पूरा प्रोसेस फॉलो किया था। प्लीज इस तरह कि बिना वैरिफाई की हुईं रिपोर्ट्स और दावों पर विश्वास न करें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/saumya-tandon-using-fake-id-as-frontline-worker-to-get-vaccinated-255477
Comments