Serial Kaha Tum Kaha Hum Inspired By Madhuri & DR Nene Love Story
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 5, 2019
- 1 min read
माधुरी और डॉक्टर नेने की रियल लाइफ लव स्टोरी से इंस्पायर है ये टीवी सीरियल
📷
टेलीविजन पर जल्द ही एक धारावाहिक प्रसारित होने वाला है। खबर है कि यह धारावाहिक बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी की रियल लाइफ लव स्टोरी से इंस्पायर है। एक्ट्रेस होने के बाद भी माधुरी ने विदेश में रहने वाले सर्जन श्रीराम नेने से शादी की। उसी तरह सीरियल 'कहां तुम कहां हम' में भी दिखाया जा रहा है। दीपिका एक अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं। वहीं करण वी ग्रोवर एक सर्जन की भूमिका में हैं। दोनों की कहानी माधुरी दीक्षित और डॉक्टर नेने की असल प्रेम कहानी से मिलती हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/serial-kaha-tum-kaha-hum-inspired-by-madhuri-dr-nene-love-story-69743
Comments