Kabir Singh Review: शाहिद-कियारा की लव कैमेस्ट्री और दमदार किरदार के हो जाएंगे कायल, जरुर देखें फिल्म
📷
शाहिद कपूर और कियारा आडवानी की फिल्म 'कबीर सिंह' आज रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की कापी है। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म में बताया गया है कि जब दो प्रेमी मिलते हैं तो पूरा आसमान जश्न मनाता है, लेकिन जब दो प्रेमी जुदा होते हैं। तब क्या होता है। यहीं इस फिल्म की कहानी है। लड़की के दूर चले जाने के बाद लड़का तबाही के रास्ते पर चल पड़ता है। लोग उसे लाख समझाते हैं, लेकिन वह नहीं समझता।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/kabir-singh-film-review-shahids-angry-man-look-kiaras-sweet-nature-will-attract-you-71119
Comments