top of page

Shahrukh Khan Can Be Play Villain's Role In South Film Industry

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 24, 2019
  • 1 min read

साउथ की इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर सकते हैं शाहरुख!

📷

 

#बॉलीवुड ​के #किंगखान #शाहरुखखान #साउथफिल्मइंडस्ट्री की तरफ रुख कर सकते हैं। खबर है कि वे #साउथसुपरस्टारविजय की फिल्म Thalapathy 63 में शाहरुख खान #विलेन का #रोलप्ले करते नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वे फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आएंगे। यह रोल उनके अन्य #केमियों की तरह नहीं होगा। अपने 15 मिनिट से ज्यादा के रोल में वे विजय के साथ लड़ाई करते नजर आएंगे।

 

मेकर्स को इस रोल के लिए बॉलीवुड के किसी लीडिंग एक्टर की तलाश थी, इसलिए इस रोल के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया। खास बात यह है कि उन्होंने भी इस फिल्म के लिए हामी भर दी है। उनका शूट चार से पांच दिन का होगा।​ फिलहाल यह तय नहीं हो सका है कि यह सीन चेन्नई में शूट होगा या मुम्बई में। वैसे इस बात की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/shahrukh-khan-can-be-play-villens-role-in-south-film-industry-66030


Comments


bottom of page