Shakuntala Devi's Daughter Anupama Reaction On Vidya Balan Look
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 21, 2019
- 1 min read
विद्या के लुक से इंप्रेस हुईं शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा, कहा- मां की याद दिला दी
📷
अनु मेनन के निर्देशन में बन रही फिल्म "शकुंतला देवी" में विद्या बालन लीड रोल में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। शकुंतला के किरदार में विद्या बिल्कुल शकुंतला की तरह ही नजर आ रही थीं। विद्या के इस लुक को जब दिवंगत शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा देवी ने देखा को वह बहुत खुश हुईं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/shakuntala-devis-daughter-anupama-reaction-on-vidya-balan-look-85849
Comments