Shanaya Kapoor Wants To Perform In Karan Johar Direction
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 7, 2019
- 1 min read
करण जौहर निर्देशन करें तो मेरे आंसू छलक पड़ेंगे: शनाया
अभिनेता संजय कपूर और महीप की बेटी शनाया कपूर, पेरिस में ले बाल से डेब्यू करने के बाद बॉलीवुड में अभिनेत्री के तौर पर डेब्यू करने का इंतजार कर रही हैं। उनका कहना है कि अगर सबसे शानदार निर्देशक करण जौहर उन्हें निर्देशित करते हैं तो खुशी से उनके आंसू छलक पड़ेंगे। करण ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर जैसे नए चेहरों को बॉलीवुड में लॉन्च किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/shanaya-kapoor-wants-to-perform-in-karan-johar-direction-97567
Comments