top of page

Sharman Joshi's Birthday: Know About His Personal Life And Career

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 28, 2019
  • 1 min read

Sharman Joshi Birthday: 40 साल का हुआ ये इडियट्, कला से जुड़े परिवार से रखता ताल्लुक

📷

 

#बॉलीवुड में अपने कॉमेडी रोल के लिए मशहूर #एक्टरशरमनजोशी आज अपना #40वांजन्मदिन मना रहे हैं। 28 अप्रैल 1979 को मुम्बई में जन्में शरमन का जन्म एक #मराठीपरिवार में हुआ था। उनके पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर के #दिग्गजकलाकार हैं। इसके अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य भी #थिएटर से जुड़े हुए हैं। अपने परिवार को देखते हुए, शरमन भी इसी क्षेत्र में आगे बढ़े और थिएटर से जुड़े। उनके ​#बर्थडे पर जाने उनके बारे में कुछ खास बातें।


शरमन जोशी ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत ​फिल्म #गॉडफादर से की थी। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ साथ मराठी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने हिंदी साल 2001 में को एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की, इसके बाद वे रंग दे बसंती (2006), गोलमाल (2006), लाइफ इन अ ... मेट्रो (2007) जैसी ब्लॉकबस्टर में सहायक भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा वे #3इडियट्स (2009), फेरारी की सावरी (2012), हेट स्टोरी 3 (2015) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/sharman-joshis-birthday-know-about-his-personal-life-and-career-66412


留言


bottom of page