Shruti Bapna spoke on her lesbian character in Breathe 2
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 20, 2020
- 1 min read
ब्रीद 2 में अपने समलैंगिक किरदार पर बोलीं श्रुति बापना

हाईलाइट
ब्रीद 2 में अपने समलैंगिक किरदार पर बोलीं श्रुति बापना
अभिनेत्री श्रुति बापना ने वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडो में एक समलैंगिक का किरदार निभाया है। उनका कहना है कि जब उन्होंने यह भूमिका निभाई थी तो इसे लेकर वह आशंकित नहीं थीं।
यह पहली बार था जब श्रुति ने समलैंगिक का रोल निभाया। इतना ही नहीं उन्होंने इस थ्रिलर सीरीज में अभिनेत्री निथ्या मेनन के साथ लिपलॉक सीन भी दिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/shruti-bapna-spoke-on-her-lesbian-character-in-breathe-2-145953
Comments