Singer Britney Spears's Advice to His Fans to Avoid Fake People
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 22, 2019
- 1 min read
आप नहीं जानते कि किस पर भरोसा करें, लोग नकली होते हैं: ब्रिटनी स्पीयर्स
#गायिकाब्रिटनीस्पेयर्स का जीवन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है। अपने नवीनतम सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने अपने फैन्स को नकली लोगों से बचने की सलाह दी है और कहा कि कभी-कभी जीवन में कितना अकेलापन आ जाता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, उन लोगों पर खासतौर से ध्यान दें, जो आपके जीतने पर तालियां नहीं बजा रहे हैं। उन्होंने लिखा, लॉस एंजिलिस में रहना एक ऐसी यात्रा है, जिसमें कई बार आप अकेले होते हैं। आप कभी नहीं जानते कि किस पर भरोसा करें, क्योंकि कुछ लोग नकली होते हैं।
Comments