Birthday Special: गायिका कविता कृष्णमूर्ति आज मनाएंगी अपना 61वां बर्थडे
गायिका कविता कृष्णमूर्ति आज मनाएंगी अपना 61वां बर्थडे। कविता का जन्म 25 जनवरी 1958 को दिल्ली में हुआ था। कविता का बचपन का नाम शारदा था। इनके पिता टी.एस. कृष्णमूर्ति शिक्षा विभाग के अधिकारी थे। कविता की मधूर आवाज के सभी दीवाने हैं। कविता अब तक करीब 15 हजार से अधिक गाने गा चुकी हैं। कविता ने कई बॉलीवुड दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम किया है। जिसमें लक्ष्मीकांत- प्यारेलाल, नौशाद, ओपी नैय्यर, बप्पी लाहिड़ी, अनु मलिक और ए.आर. रहमान आदि शामिल हैं।
कविता कृष्णमूर्ति बचपन से ही लता मंगेश्कर और मन्ना डे के गाने सुनती थी। कविता ने 1960 के दशक के बीच नई दिल्ली में कई म्यूजिक कंपटीशन में हिस्सा लिया और अवॉर्ड जीते। इसके साथ ही उनके अंदर प्ले बैक सिंगर बनने का सपना पनपने लगा। मुबंई के सेंट जेवियर कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई के दौरान कविता हर कंपटीशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थी। इसी दौरान एक प्रोग्राम में मशहूर गायक मन्ना डे ने उनका गाना सुना और एक एडवरटीजमेंट में गाने का मौका दिया। साल 1971 में हेमंत कुमार ने उन्हें बुलाया और रवीन्द्र की चार लाइनें सिखा कर कहा कि, इंतजार करों लता जी आ रही हैं। इसके बाद कविता ने लता मंगेशकर के साथ गाना गाया।
इसके बाद 1985 में उनके करियर ने तब उछाल मारा जब उन्होंने "प्यार झुकता नहीं, के गाने, तुमसे मिलकर ना जाने क्यों", को अपनी आवाज दी और यह गाना काफी हिट हुआ। इसी गाने से कविता को बॉलीवुड में प्ले बैक सिंगर के रुप में पहचान मिली। कविता शाबाना आजमी, श्री देवी, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोईराला और ऐश्र्वर्या राय बच्चन जैसी बड़ी एक्ट्रेस के लिए गाना गा चुकी हैं। साल 2005 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। Source: Bhaskarhindi.com
Comentários