Singer Sugandha Mishra is going to tie the knot with fellow comedian Sanket Bhosle soon
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 20, 2021
- 1 min read
जानिए, कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा किससे कर रही शादी ?

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा 26 अप्रैल को डॉ. संकेत भोसले से पंजाब के जालंधर में शादी करने वाली है। हाल ही में सुगंधा और संकेत ने सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी खुद सुगंधा ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है और अपना वेडिंग प्लान साझा करते हुए बताया कि, वो भले ही ऑनलाइन शादी कर लें लेकिन सुगंधा अपनी शादी में लहंगा जरुर पहनेंगी।
コメント