top of page

Smriti Irani Daughter Zoish Is Trolled For Her Looks Respond It

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 22, 2019
  • 1 min read

बेटी के बचाव में उतरीं स्मृति ईरानी, लुक्स को लेकर यूजर्स ने किया था कमेंट

Smriti Irani Daughter Zoish Is Trolled For Her Looks Respond It

आए दिन सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटिज और उनके बच्चों को ट्रोल किया जाता है। यूजर्स कोई न कोई वजह ढूंढ ही लेते हैं, इन स्टार्स को ट्रोल करने की। हाल ही में #केंद्रीयमंत्रीस्मृतिईरानी की बेटी को भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा। दरअसल, स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी #जोइशईरानी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर डाली। इसके बाद जोइश के कुछ स्कूल मेट्स ने उन्हें चिढ़ाने के लिए, उस पर कमेंट किया। इसके बाद जोइश ने मां स्मृति से कहा कि वह उनकी फोटो डिलीट कर दें। फिर क्या था अपनी बेटी को इस तरह रोता हुआ देख स्मृति ने बेटी को ट्रोल करने वालों की क्लास लगा दी।

コメント


bottom of page