Something like Amitabh's style in KBC!
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 3, 2019
- 1 min read
केबीसी में कुछ ऐसा होगा अमिताभ का स्टाइल !
📷
हाईलाइट
अमिताभ बच्चन एक बार फिर से अपने लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन की मेजबानी के लिए तैयार हैं जैसे ही वह दर्शकों को अपने आइकॉनिक स्टाइल में देवियों और सज्जनों के साथ संबोधित करते हुए आएंगे तो सबकी नजर उनके अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट पर भी रहेगी, जो हर साल अलग रहती हैमुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन एक बार फिर से अपने लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन की मेजबानी के लिए तैयार हैं। जैसे ही वह दर्शकों को अपने आइकॉनिक स्टाइल में देवियों और सज्जनों के साथ संबोधित करते हुए आएंगे तो सबकी नजर उनके अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट पर भी रहेगी, जो हर साल अलग रहती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/something-like-amitabhs-style-in-kbc-79795
Commentaires