Sonu Sood sent tractor after seeing the plight of farmer forced to plow his daughters
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 27, 2020
- 1 min read
Bollywood: बेटियों से जुताई करवाने पर मजबूर किसान की दुर्दशा देख सोनू सूद ने भेजा ट्रैक्टर
एक और दिल जीत लेने वाला काम करते हुए अभिनेता सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के एक किसान को घंटों के भीतर एक ट्रैक्टर मुहैया करा दिया। जैसे ही सूद को पता चला कि बैल किराए पर न ले पाने के कारण किसान अपनी बेटियों का इस्तेमाल जुताई के लिए कर रहा है, उन्होंने तत्काल किसान परिवार की मदद की। बता दें कि किसान की बेटियों के कंधे पर बैल की तरह हल रखकर खेत की जुताई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/sonu-sood-sent-tractor-after-seeing-the-plight-of-farmer-forced-to-plow-his-daughters-148474
Comentários