Sony Music India announces new breakup song 'Sukoon'
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 23, 2020
- 1 min read
Song: सोनी म्यूजिक इंडिया ने नए ब्रेकअप सॉन्ग 'सुकून' की घोषणा की- इस गाने से तारुक करेंगे पॉप डेब्यू

सोनी म्यूजिक इंडिया (Sony Music India) के तहत इंडिपेंडेंट म्यूजिक को इस वर्ष बहुत ही खूबसूरती से उभरने का मौका मिला है। सोनी म्यूजिक इंडिया का ध्येय उभरते हुए कलाकारों और म्यूजिक को निरपेक्ष अवसर देना है और हाल ही में उन्होंने एक्टर- सिंगर तारुक के पॉप डेब्यू की घोषणा की है। यह प्रतिभाशाली कलाकार श्रोताओं के लिए एक ब्रेकअप सॉन्ग लेकर आ रहा है जिसका नाम 'सुकून' (Sukoon) है। यह सॉन्ग 24 नवम्बर को रिलीज किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/sony-music-india-announces-new-breakup-song-sukoon-187608
Comments