South Superstar Akkineni Nagarjuna Celebrating His 60th Birthday
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 29, 2019
- 1 min read
#NagarjunaBirthday:अपने रिलेशन की वजह से सुर्खियों में रहने वाले नागार्जुन का 60 वां जन्मदिन आज
#साउथफिल्मइंडस्ट्री के महशूर हीरो #अक्कीनेनीनागार्जुन, जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का सिक्का जमाया है। आज वे अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे हैं। नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता #नागेश्वररावअक्कीनेनी भी एक जाने-माने अभिनेता थे। यहीं कारण था कि नागार्जुन ने भी फिल्मों की तरफ रुख किया। साल 1967 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म Sudigundalu से डेब्यू करने वाले नागार्जुन एक्टर होने के साथ साथ प्रोड्यूसर, टीवी प्रेजेंटर और बिजनेसमैन भी हैं। उनके स्टाइल के चलते लाखों दीवाने हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
Comments