top of page

Stardust magazine published sonu sood interview on its cover page

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 31, 2021
  • 1 min read

इस मैगजीन ने किया था सोनू सूद को रिजेक्ट, अब मिली कवर पेज पर जगह, एक्टर ने किया धन्यवाद



कोरोना काल में जरुरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लेकिन ये पहचान बनाने में सोनू को काफी संघर्ष करना पड़ा है। जी हां, एक वक्त था जब एक्टर को लोग हिंदी सिनेमा में विलन के किरदार मात्र के लिए जानते थे। आज सोनू को रियल लाइफ हीरो के तौर पर जाना जाता है। सोनू ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती करियर के स्ट्रगल की छोटी सी कहानी साझा की। दरअसल, सोनू ने स्टारडस्ट मैगजीन के कवर पेज को फैंस के साथ शेयर किया है। खास बात ये हैं कि, इस कवर पेज में सोनू की तस्वीर छपी है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्टर ने बताया हैं कि, एक वक्त था जब उन्होंने इस मैगजीन के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें इसके कवर पेज तो क्या, किसी भी पेज में जगह नहीं मिली। आज उसी मैगजीन ने सोनू सूद की फोटो को अपने कवर पेज पर छापा है। इस बात के लिए एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए मैगजीन का धन्यवाद भी किया है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/stardust-magazine-published-sonu-sood-interview-on-its-cover-page-253796


Comments


bottom of page