Sumona Chakravarti wrote that she has been in endometriosis for the past few years
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 18, 2021
- 1 min read
'द कपिल शर्मा' की सुमोना चक्रवर्ती को हैं गंभीर बीमारी, कहा-लॉकडाउन मेरे लिए हैं काफी कठिन

टेलीविजन का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' में लाखों लोगों को हंसाने वाली सुमोना चक्रवर्ती को एक गंभीर बीमारी है और वो उसका लंबे समय से इलाज करवा रही है। इस बात का खुलासा खुद सुमोना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ किया है। सुमोना ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,काफी लंबे समय के बाद वर्कआउट किया है और काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। लेकिन लॉकडाउन मेरे लिए भावनात्मक रूप से काफी कठिन रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/sumona-chakravarti-wrote-that-she-has-been-in-endometriosis-for-the-past-few-years-248842
Comments