Sunny Hindustani Won Indian Idol Season 11 And 25 Lakh Cash Money
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 24, 2020
- 1 min read
Indian Idol 11: बूट पॉलिश करने वाले सनी हिन्दुस्तानी बने विनर, कहा- ये मेरे सपने जैसा

सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' सीजन 11 का ग्रेंड फिनाले रविवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान 'सनी हिन्दुस्तानी' को शो का विजेता घोषित किया गया। उपहार के तौर पर उन्हें 25 लाख रुपये और टाटा अल्ट्रॉज कार गिफ्ट की गई। इतना ही नहीं सनी का टी-सीरीज के साथ एक फिल्म में गाना गाने का करार हुआ। इंडियन आइडल का विजेता बनने के बाद सनी काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा कि यह मेरी प्रार्थनाओं का सच होने जैसा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/sunny-hindustani-won-indian-idol-season-11-and-25-lakh-cash-money-110580
Comments