Sunny Leone dances with sacred games star on her digital show on instagram
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 16, 2020
- 1 min read
LOCKDOWN: एलनाज नौरोजी के साथ सनी ने जमकर किया भांगड़ा, वीडियो हो रहा वायरल

लॉकडाउन के चलते तमाम बॉलीवुड स्टार्स अपने-अपने घरों में समय बिता रहे हैं। कोई अपने किचन में स्वादिष्ट पकवान बना रहा है तो कोई अपने घर की साफ-सफाई में लगा है। ऐसे में एक्ट्रेस सनी लियोनी भला कैसे पीछे रह सकती हैं। उन्होंने भी लॉकडाउन में अपने और फैंस के एंटरटेन्मेंट के लिए डिजिटल शो लॉन्च किया है। इस चैट शो का टाइटल "लॉक्ड अप विद सनी" है। सनी ने शो में सेक्रेड गेम्स शो की स्टार एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी के साथ जमकर भांगड़ा किया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/corona-virus-lockdown-bollywood-actress-sunny-leone-sunny-leone-dance-video-viral-sunny-leone-dances-with-sacred-games-star-on-her-digital-show-on-instagram-122172
Comments