Super 30 Actress Mrunal Thakur's Birthday Special, Personal Life, Career
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 1, 2019
- 1 min read
Mrunal Thakur B'day: 'सुपर 30' नहीं यह थी मृणाल की पहली फिल्म, मराठी फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
#टेलीविजन से फिल्म इंडस्ट्री में छलांग लगाने वाली #एक्ट्रेसमृणालठाकुर हाल ही में #फिल्मसुपर30 में नजर आई थी। उन्होंने फिल्म में ऋतिक रोशन की पत्नी की भूमिका निभाई थी। एक्ट्रेस ने अपनी कॅरियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी। बतौर लीड एक्ट्रेस उनका पहला सीरियल 'मुझे कुछ कहती हैं ये खामोशियां' था। इसके पहले वे फिल्म 'लव सोनिया' में नजर आ चुकी हैं। यह फिल्म बॉक्स आफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म ने मृणाल की जिंदगी को काफी हद तक बदल दिया था। 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मी मृणाल के जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/super-30-actress-mrunal-thakurs-birthday-special-personal-life-career-78996 #ActressMrunalThakurBirthdaySpecial #MrunalThakurBirthday #HappyBirthdayMrunalThakur #MrunalThakurPersonalLife #Bollywood #Television #Entertainment #BhaskarhindiNews
Comments