top of page

Sushant Singh Rajput case: Ankita Lokhande slams claustrophobia claims made by Rhea Chakraborty

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Aug 28, 2020
  • 1 min read

SSR case: अंकिता ने खोली रिया के झूठ की पोल, सुशांत को क्लाउस्ट्रोफोबिया होने के दावे को नकारा, शेयर किया पुराना वीडियो




एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता को क्लाउस्ट्रोफोबिया से ग्रसित बताया था। रिया के झूठ की पोल खोलते हुए अंकिता ने सुशांत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बोइंग 737 फिक्स्ड बेस फ्लाइट सिम्युलेटर उड़ाते दिख रहे हैं। सुशांत ने इसे साल 2018 में खरीदा था। वीडियो शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा, क्या ये क्लाउस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा से इसे उड़ाना चाहते थे और तुमने किया और हम सबको तुम पर गर्व है।



Comments


bottom of page