Tandav review: धर्म से जोड़कर वॉयकाट की तैयारी, डायरेक्टर अब्बास हैं, तो हिंदू विरोधी प्रॉपेगेंडा करार दे रहें यूजर्स
2021 की बहुचर्चित वेबसीरीज 'तांडव' 15 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही यह विवादों में है। दरअसल, इस वेबसीरीज के डायरेक्टर का नाम अली अब्बास जफर है। अब डायरेक्टर मुस्लिम है और फिल्म में किरदार अगर भगवान शिव के वेष में होंगे और राम पर टिप्पणी करेंगे तो हंगामा तो होगा ही। यह वेबसीरीज नौ पार्ट में है। यह पूरी तरह से एक पॉलिटिकल ड्रामा वेबसीरीज है, जिसमें महत्वाकांक्षी नेताओं को एक कुर्सी के लिए राजनीति करते हुए देखा जा सकता है। यह एक ऐसी पार्टी की कहानी है, जो पिछले 'दो कार्यकाल' से सत्ता में है और इस पार्टी की सबसे अहम डोर एक महिला के पास है, जो कुर्सी के पीछे रहकर सब पर नजर रखे हुए है, क्योंकि उसका मानना है कि सिंहासन के पीछे रहकर वे दुश्मन को सबसे स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/tandav-review-in-hindi-205582
Comments