top of page

Taran Adarsh shared Kajal Aggarwal upcoming project on Twitter

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 5, 2021
  • 1 min read

काजल अग्रवाल को नहीं मिल रहा था शादी के बाद काम, आधी फीस पर साइन की पहली फिल्म !



एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने शादी के बाद अपनी पहली फिल्म साइन की है। क्योंकि एक्ट्रेस को शादी के बाद कोई भी काम नहीं मिल रहा था और कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने अपनी फीस आधी करने का फैसला कर लिया था। एक्ट्रेस ने अपने करियर को देखते हुए ऐसा फैसला किया। हालांकि, काजल ने शादी के बाद निर्माता सुजॉय घोष की मिराज एंटरटेनमेंट के साथ बनने वाली फिल्म 'उमा' साइन कर दी है। इस फिल्म में काजल अग्रवाल लीड रोल में नजर आने वाली है। इस बात की पुष्टि फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके की है। तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "फिल्म की घोषणा: काजल अग्रवाल इन एंड एज़ #उमा... #काजल अग्रवाल #उमा की कास्ट का नेतृत्व करेंगी... जीवन का एक टुकड़ा... विज्ञापन फिल्म निर्माता तथागत सिंघा द्वारा निर्देशित... अविषेक घोष और मंत्रराज पालीवाल द्वारा निर्मित [ #Miraj Group]... शेष कलाकारों की घोषणा बाद में की जाएगी।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/taran-adarsh-shared-kajal-aggarwal-upcoming-project-on-twitter-255797

Comentarios


bottom of page