Television comedian Harsh Limbachiyaa arrested by NCB early Sunday
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 22, 2020
- 1 min read
ड्रग्स मामले में भारती सिंह के बाद NCB ने उनके पति को किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में टेलीविजन कॉमेडियन हर्ष लिम्बाचिया को रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दी है। एनसीबी जोनल हेड समीर वानखेड़े ने बताया कि शुक्रवार देर रात चल रही कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए नशीले पदार्थों के पेडलर्स ने भारती और हर्ष के नामों का खुलासा किया। दोनों ने जहां से ड्रग्स मंगवाया उस सोर्स का पता भी एनसीबी ने लगा लिया है। भारती और हर्ष दोनों को रविवार दोपहर को एक विशेष एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/television-comedian-harsh-limbachiyaa-arrested-by-ncb-early-sunday-187360
Comentarios