The Film Bala Has Grossed Over 100 Crores At The Box Office
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 24, 2019
- 1 min read
बाला की कमाई 100 करोड़ पार, यामी ने लेखक-निर्देशक को दिया श्रेय
📷
फिल्म बाला ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म की सफलता का श्रेय लेखक और निर्देशक को दिया। बाला फिल्म के साथ ही यामी की दो फिल्मों ने 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है। इससे पहले इसी साल जनवरी में उनकी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने भी बॉक्स ऑफिस में शतक लगाया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/the-film-bala-has-grossed-over-100-crores-at-the-box-office-95614
Comments