The real sonam wangchuk to make ice tunnel in jammu kashmir
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 2, 2021
- 1 min read
'3 idiots' के रेंचो जल्द बनाएंगें बर्फ की सुरंग, जम्मू-कश्मीर के जोजिला टॉप की स्थितियों का ले रहे जायजा

आमिर खान स्टारर फिल्म 'थ्री इडियट्स' के रियल लाइफ 'रैंचो' सोनम वांगचुक ने हाल ही में गर्माहट देने वाले टेंट का आविष्कार किया था, ये सोलर हिटेड मिलिट्री टेंट था, जिसका उपयोग सेना के जवान सियाचिन और गलवान घाटी जैसी ठंडी जगहों पर तैनाती के दौरान कर सकते है, जिसके बाद अब वो बर्फ की सुरंग बनाने वाले है, इसके लिए वांगचुक ने खुद जम्मू- कश्मीर स्थित जोजिला टॉप पर जाकर स्थितियों का जायजा लिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/the-real-sonam-wangchuk-to-make-ice-tunnel-in-jammu-kashmir-221269
Comments