This Is The First Day Collection Of 'Bala', Broke The Records Of These Films
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 9, 2019
- 1 min read
ये है 'बाला' के पहले दिन का कलेक्शन, तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
📷
आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर फिल्म बाला सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। दर्शक इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही माउथ पब्लिसिटी का फायदा इस फिल्म को मिल रहा है। लगातार हिट पर हिट दे रहे आयुष्मान खुराना की यह फिल्म भी एक और हिट साबित हुई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/this-is-the-first-day-collection-of-bala-broke-the-records-of-these-films-93276
Comments