Today Is Bollywood Actor Jitendra kapoor's Birthday Celebration
- Dainik Bhaskar Hindi

- Apr 7, 2019
- 2 min read
#HappyBirthdayJitendra: 77 के हुए #बॉलीवुड के जंपिंग जैक, ऐसे मिला था फिल्मों में पहला रोल
📷
बॉलीवुड के #जंपिंगजैकएक्टरजितेंद्र आज अपना 77 वां #जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी बेहतर डांस शैली के चलते लोगों के दिलों ने उन्होंने एक अलग तरह की छाप छोड़ी। यहीं कारण रहा कि लोग उन्हें जंपिंग जैक के नाम से पुकारने लगे। #फिल्म नवरंग से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले एक्टर जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके जन्मदिन पर जानें उनके जीवन की खास बातें।
📷
जितेंद्र के पिता #आर्टिफिशियलज्वैलरी बनाने के काम करते थे। उनके पिता उस जमाने के मशहूर निर्माता वी शांताराम के यहां ज्वैलरी भेजते थे। फिल्में देखने के शौकीन जितेंद्र की सिफारिश, उनके पिता ने ही वी शांताराम से की थी। पिता ने जब शांताराम से जितेंद्र की सिफारिश की तो उन्होंने कहा अभी तो कोई रोल नहीं है। उसके बाद एक दिन अचानक उन्होंने जितेंद्र के पिता को कहा कि अपने बेटे को भेजो।
📷
जब पिता ने जितेंद्र को यह बताई तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना हीं नहीं था। निर्माता वी शांताराम ने बताया था कि उन्हें प्रिंस का रोल करना है। निर्माता की यह बात सुनकर जितेंद्र बहुत खुश हुए। सेट पर जाकर देखा तो वहां बहुत सारे प्रिंस बैठे थे। जितेंद्र का मन उदास हो गया। वे पांच साल तक ऐसे ही छोटे मोटे रोल करते रहे। उसके बाद उन्होंने पहली #नवरंगफिल्म में काम किया लेकिन उन्हें पहचान ''गीत गाया पत्थरों ने'' से मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
📷
फिल्मों में काम के दौरान जितेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ भी काम किया। उस दौर में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। जितेंद्र ने इस रील लाइफ की जोड़ी को रिलय लाइफ में बनाने के बारे में भी सोचा था। उन्होंने अपनी मां को हेमा की मां से मिलने को भी कहा था। बताया जाता है कि दोनों के परिवारों ने आपस ने मुलाकात भी की। दोनों की मंगनी भी हुई। मंगनी के बाद जितेंद्र चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाए। कहीं ऐसा न हो कि हेमा का मन बदल जाए। इन सबके बाद भी दोनों की शादी नहीं हो पाई। Source: Bhaskarhindi.com
















Comments