B'day: संघर्षभरा रहा ओम पुरी का जीवन,चोरी, कामवाली से संबंध जैसी जानें कई बातें
फिल्म इडस्ट्री के संजीदा एक्टर ओम पुरी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 को पंजाब के अंबाला में हुआ था। हालांकि उनके जन्म को लेकर सामंजस्य बना हुआ है। उनके स्कूल के दस्तावेज में उनके जन्म की तारीख 9 मार्च 1950 लिखी हुई है। लेकिन उनकी मां तारा देवी बताती थीं कि ओम का जन्म दशहरे के दो दिन बाद हुआ था। तब से उनका जन्म 18 अक्टूबर को ही मनाया जाता है। ओम पुरी ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई बेमिसाल फिल्में की। उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना था। साल 2016 में ओम पुरी ने जब इस दुनिया को अलविदा कहा तो हमने एक संजीदा एक्टर को खो दिया था। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/today-is-bollywood-legend-actor-om-puri-birth-anniversary-89845
Comments