Today is film maine pyar kiya fame actress Bhagyashree's Birthday
- Dainik Bhaskar Hindi

- Feb 23, 2019
- 2 min read
Bhagyashree Birthday: राजघराने से रखती हैं ताल्लुक, पहली ही फिल्म ने बना दिया था सुपरस्टार
📷
फिल्म मैंने प्यार किया फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रही हैं। वैसे तो भाग्यश्री ने अपने कॅरियर की शुरूआत टीवी सीरियल 'कच्ची धूप' से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म 'मैंने प्यार किया' से ही मिली। यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ सलमान साथ थे और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। उन्होंने 19 साल की उम्र में अपने बचपन के दोस्त से शादी की। उनके दो बच्चे हैं अवंतिका और अभिमन्यु। आज उनके जन्मदिन पर जाने उनके जीवन से जुड़ी बातें।
📷राजघराने से हैं भाग्यश्री
भाग्यश्री एक राजघराने परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनका जन्म महाराष्ट्र के सांगली में पटवर्धन राजघराने में हुआ। इनके पिता का नाम विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन है, जो सांगली के राजा माने जाते हैं। भाग्यश्री अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी हैं। उन्होंने कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। जब मैंने प्यार किया फिल्म रिलीज हुई, उस वक्त उनकी उम्र महज 18 साल थी।
📷फिल्म हिट होने के बाद लिया शादी का फैसला
भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' हिट होने के बाद, इंडस्ट्री के लोगों ने सोचा कि वे बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री के रूप में सामने आएंगी। साथ ही अन्य एक्ट्रेस को भी टक्कर देंगी, लेकिन शादी के तुरंत बाद भाग्यश्री ने शादी का फैसला किया। उन्होंने महज 19 साल की उम्र में शादी कर ली।
📷बचपन के दोस्त से की शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने बच्चन के दोस्त हिमालय दसानी से शादी की। शादी के बाद भी उन्हें कुछ फिल्मों का ऑफर मिला। मगर, उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वे सिर्फ अपने पति के साथ ही फिल्में करेंगी। प्रोड्यर्स ने उनकी यह शर्त सुनकर उन्हें फिल्मों में लेने से मना कर दिया। उसके बाद भाग्यश्री ने इस फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने शादी के बाद अपने पति के साथ महज तीन फिल्मों में काम किया। तीनों ही फिल्में बॉक्सआफिस पर फ्लॉप साबित हुईं।
📷अपनी गलती पर आज भी अफसोस है
भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में इस बात को कुबूल किया कि जल्दी शादी करने का उनका फैसला गलत था। जल्दी शादी करने के कारण उनका कॅरियर खत्म हो गया। जिम्मेदारियां आ गई। शादी की वजह से कई प्रोजेक्ट्स हाथ से निकल गए। शादी के बाद उन्होंने बार बार फिल्मी पर्दें पर किस्मत अजमाने की सोची, लेकिन सफल नहीं हो सकीं।
📷जब मैंने प्यार किया के सेट पर रो दी भाग्यश्री
एक्ट्रेस भाग्यश्री जब 'मैंने प्यार किया' फिल्म के एक गाने को शूट कर रही थी। वह गाना था कबूतर जा... जा...। उस दौरान एक सीन के बाद वे जोर जोर से रोने लगी। भाग्यश्री को इस तरह रोता हुआ देखकर सलमान घबरा गए। फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने जब भाग्यश्री से उनके रोने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि ''मैं कंजर्वेटिव फैमिली से हूं। पहले मैंने कभी किसी को इस तरह से गले नहीं लगाया था, इसलिए मैं घबरा गई थी।'' उसके बाद डायरेक्टर ने कहा कि आपको जैसे ठीक लगे, आप वैसे सीन शूट कर सकती हैं। Source: Bhaskarhindi.com
















Comments