TV actress shrenu parikh tests covid19 positive recovering in hospital
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 15, 2020
- 1 min read
Television: 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारिख निकलीं पॉजिटिव, कोरोना को बताया राक्षस

कोरोना (COVID-19) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में 9 लाख से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें बड़े और छोटे पर्दे से भी नाम सामने आने लगे हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu parikh) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। श्रेनु ने अपने पोस्ट में कोरोना को राक्षस की संज्ञा दी है। उन्होंने बताया कि वे कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गईं और हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/tv-actress-shrenu-parikh-tests-covid19-positive-recovering-in-hospital-144445
Comments