Urvashi Dholakia Speaks On Her Relationship With Anuj Sachdeva
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 20, 2019
- 1 min read
अपने एक्स संग नच के मंच पर होंगी उर्वशी, रिश्ते को दूसरा मौका देने पर बोली ये बात
📷
आपको टीवी की पुरानी कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया तो याद ही होगी, जो जल्द ही नच बलिए 9 में नजर आने वाली हैं। वे अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ नच के मंच पर ठुमके लगाएंगी। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रास्ते बदल लिए। लंबे समय बाद एक बार फिर दोनों साथ हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दोनों साथ आने वाले हैं?
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/urvashi-dholakia-speaks-on-her-relationship-with-anuj-sachdeva-73663
Comments