Veteran film and TV actress Shashikala passed away at her residence
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 5, 2021
- 1 min read
'सोनपरी' की दादी शशिकला का निधन, पद्मश्री से हो चुकी हैं सम्मानित

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस लंबे समय से काफी बीमार चल रही थी और उन्होंने पर्दे पर काम करना भी बंद कर दिया था। शशिकला ने 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अपने घर पर अंतिम सांसे ली। एक्ट्रेस सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी है। बच्चों का बहुचर्चित शो 'सोनपरी' में शशिकला ने फ्रूटी की दादी का किरदार निभाया था। बॉलीवुड और टेलीविजन में दिए योगदान की वजह से साल 2007 में शशिकला को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/veteran-film-and-tv-actress-shashikala-passed-away-at-her-residence-233573
Comentarios