Vicky Kaushal Birthday Special: Know About His Personal Life
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 16, 2019
- 1 min read
#VickyKaushalBirthday: एक्टिंग के लिए छोड़ी थी नौकरी, राजी, उरी, संजू जैसी फिल्मों से मिला फेम
फिल्म 'मसान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले #एक्टरविक्कीकौशल की अदाकारी का आज हर कोई दिवाना है। किसने सोचा था कि 'मसान' जैसी कम बजट फिल्म से डेब्यू करने के बाद विक्की, बॉलीवुड का एक जाना माना नाम बन जाएंगे। उनकी एक्टिंग देखकर हर कोई उनका मुरीद हो जाएगा। बॉलीवुड के 7 साल के कॅरियर में विक्की ने कई फिल्मों में काम किया। फिल्म 'संजू' और 'उरी' में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया और उन्हें सुपरस्टार की श्रेणी में शामिल कर दिया। विक्की आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे पर जानिए उनके बारे में खास बातें।
Comments