top of page

Vicky Kaushal's Film Sardar Udham Singh's Biopic Poster Release

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 30, 2019
  • 1 min read

#उधमसिंह की #बायोपिक का #पोस्टररिलीज, अलग अंदाज में नजर आए विक्की कौशल

📷

#बॉलीवुडएक्टरविक्कीकौशल इस समय #फिल्मफ्रीडमफाइटर '#सरदारउधमसिंह' की #बायोपिक में बिजी हैं। हालही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। इस पोस्टर में विक्की अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। #ट्रेडएनालिस्ट #तरुणआर्दश ने ​अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरों को शेयर किया। एक तस्वीर में #विक्कीकौशल बहुत ही एलिगेंट नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में शुजित सरकार के साथ नजर आ रहे हैं। वे तस्वीर में विक्की को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं।


यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। इसे #रितेशशाह और #शुभेंदुभट्टाचार्य ने इसे लिखा है। वहीं रॉनी लहरी और शील कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस रोल के लिए पहले #इरफानखान को चुना गया था, लेकिन अपनी बीमारी की वजह से वे इस फिल्म को नहीं कर पाए, इसलिए विक्की कौशल को फिल्म में कास्ट किया गया।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/vicky-kaushals-film-sardar-udham-singhs-biopic-poster-release-66595


Comments


bottom of page