Video Viral: Actor Aamir Khan's Travelling In Economy Class
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
#फ्लाइट में आमिर ने ऐसा क्या किया कि वीडियो हो रहा वायरल
📷
हाल ही में #आमिरखान का एक दिल छू लेने वाला #वीडियो सामने आया है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस #वायरलवीडियो में आमिर खान एक #फ्लाइट के अंदर हैं। खास बात यह है कि आमिर #इकॉनमीक्लास में बैठ कर सफर कर रहे हैं। आमिर के पास होने के कारण, फ्लाइट में उनके #फैंस की खुशी को वीडियो में साफ देखा जा सकता है। #सोशलमीडिया पर लोग आमिर खान के विनम्रता की तारीफ़ कर रहे हैं।
आमिर के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा "आमिर भाई, माशाअल्लाह! आप असली हीरो हो," एक दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, हकीकत में ये सादगी की वास्तविक श्रेणी है।"
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/video-viral-actor-aamir-khans-travelling-in-economy-class-65978
Comments