Vidya Balan Can Be Seen In Anurag Kashyap's Upcoming Film Ludo
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 1, 2019
- 1 min read
बन रहा है लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल, विद्या बालन कर सकती हैं कैमियो
📷
बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वे हर बार एक अलग कहानी और कॉन्सेप्ट लाकर दर्शकों को चौका देते हैं। इस बार भी अनुराग ऐसी ही एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रों' का सीक्वल होगी। इस फिल्म का नाम है 'लूडो'। खास बात यह है कि इस फिल्म में विद्या बालन भी नजर आएंगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/vidya-balan-can-be-seen-in-anurag-kashyaps-upcoming-film-ludo-71922
Comments