Vidyut Jamwal Shared Stunt Video For Jackie Chan & Revealed Scrat
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 21, 2019
- 1 min read
इस एक्शन एक्टर के फैन हैं विद्युत जामवाल, स्टंट वीडियो शेयर कर किया खुलासा
📷
जब भी मार्शलआर्ट या किसी स्टंट सीन की बात होती है तो जैकी चैन का नाम सबसे पहले आता है। दुनियाभर में उनके कई फैन हैं। अपने क्यूट से फेस और खतरनाक स्टंट की वजह से जैकी चैन हॉलीवुड, बॉलीवुड जैसी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। हालांकि बढ़ती उम्र की वजह से उन्होंने फिल्में करना बंद कर दिया है, लेकिन फिल्मों में उनके योगदान के चलते हर साल 'जैकी चैन इंटरनेशनल एक्शन फिल्म फेस्टिवल' मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी। इस फेस्टिवल का मकसद ही दुनिया भर के एक्शन फिल्म निर्माताओं को सम्मानित करना और एक ऊंची उपाधि देना है। हर साल की तरह इस साल भी 21 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक ये फेस्टिवल होने वाला है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/vidyut-jamwal-shared-a-stunt-video-for-jackie-chan-revealed-this-scrat-73755
Comments