Viral Video: Ranu Mandal's Bad Behaviour With Female Fan
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 6, 2019
- 1 min read
फेम मिलते हुए घमंडी हुईं रानू मंडल, फैन के साथ बदतमीजी करते हुए बोलीं 'छुआ कैसे?'
📷
स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल, आज एक बड़ा नाम है। उनकी आवाज का हर कोई दीवाना है। उनकी सुरीली आवाज को देखते हुए सिंगर हिमेश रेशमिया ने तो उनके साथ एक एल्बम भी रिकॉर्ड किया था। उनके सितारों ने आसमान की बुलंदियों पर अशियाना भी बना लिया था लेकिन रानू मंडल को यह शोहरत हजम नहीं हुई। इस बात का अंदाजा तब लगा, जब हाल ही में उनके एक फैन ने उनसे सेल्फी खिंचवाने को कहा। इस पर वह भड़क उठीं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/viral-video-ranu-mandals-bad-behaviour-with-female-fan-92678
Comments