Virat Celebrated Her Wife Anushka's Birthday In A Romantic Way
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 2, 2019
- 1 min read
रोमांटिक अंदाज में विराट ने मनाया अनुष्का का जन्मदिन, लेक किनारे बिताए खास पल
📷
#बॉलीवुडएक्ट्रेस #अनुष्काशर्मा का #31वांबर्थडे उनके #पतिविराटकोहली ने बहुत ही स्पेशल तरीके से मनाया। विराट ने अनुष्का के बर्थडे की कुछ #फोटो और #वीडियो #सोशलमीडिया पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियाे में विराट और अनुष्का लेक के किनारे बैठे बातें कर रहे हैं। सनसेट के बीच ये #कपलरोमांटिक पल बिताता दिखा। वहीं दूसरी फोटो में अनुष्का, विराट के कंधे पर सिर रखकर बैठी नजर आ रही हैं। अुनष्का ने अपना बर्थडे बहुत ही सादगी से सिर्फ विराट के साथ मनाया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/virat-kohli-celebrated-her-wife-anushkas-birthday-in-a-very-romantic-way-66762
Comments