इलेक्ट्रिक कार: Volvo XC40 भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 400km
हाईलाइट
भारत के लिए वोल्वो XC40 पर काम शुरू
कंपनी ने हाल ही में दी है जानकारी
XC40 नए CMA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में दुनियाभर की कंपनियां अपने वाहन भारतीय बाजार में उतार रही हैं। अब इस कड़ी में लग्जरी कार बनाने वाली स्वीडन की कंपनी Volvo (वोल्वो) का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी ने अपनी पहली फुली-इलेक्ट्रिक कार XC40 को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक वोल्वो कार्स ने हाल ही में घोषणा की है, कि उसने भारत के लिए अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार यानी वोल्वो XC40 पर काम शुरू कर दिया है, जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/volvo-xc40-may-be-launched-in-india-soon-will-run-400-km-in-single-charge-192258
Comments