Want to do more films that celebrate women, says Vaani Kapoor
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 9, 2021
- 1 min read
महिला सशक्तीकरण की फिल्में करना चाहती हैं वाणी कपूर, इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं ऐसी तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि वह इस तरह की और फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं, जो महिलाओं, उनकी जिंदगी और उनके फैसले का जश्न मनाएं। वाणी कहती हैं, एक महिला होने के नाते मैं कई और ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जो महिलाओं, उनकी जिंदगी और उनके फैसले का जश्न मनाएं। मैं खुशकिस्मत रही हूं कि अपने अब तक के छोटे से करियर में मुझे शुद्ध देसी रोमांस, बेफिक्रे और वॉर जैसी फिल्में मिली हैं, जिसमें महिला होने के कुछ बेहद ही शानदार पहलुओं को उजागर किया गया है। इनमें महिलाओं की जिंदादिली, उनकी महत्वाकांक्षाओं, उनके जज्बे और उनकी ताकत के बारे में बताया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/entertainment-news-want-to-do-more-films-that-celebrate-women-says-vaani-kapoor-213852
Comments