Will Smith joined the crime drama The Council
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 26, 2019
- 1 min read
क्राइम ड्रामा प्रोजेक्ट द कौंसिल से जुड़ेगें विल स्मिथ
हॉलीवुड #स्टारविलस्मिथ जल्द ही #दकौंसिल में क्राइम बॉस निकी बार्न्स की भूमिका में नजर आएंगे। इस ड्रामा की पटकथा पीटर लैंड्समैन लिखेंगे, जिन्होंने स्मिथ की 2015 की स्पोर्ट्स ड्रामा कन्कशन का निर्देशन किया था और पटकथा लिखी थी।
एक रिपोर्ट में कहा गया था कि स्मिथ इसके अलावा जेम्स लैस्सिटर के साथ मिलकर वेस्ट ब्रुक इंक की ओवरब्रुक एंटरटेन की परियोजना का निर्माण कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स की थ्रिलर एक क्राइम सिंडिकेट के इर्दगिर्द घूमती है। जिसमें सात अफ्रीकी-अमेरिकी पुरुष हैं। जिसने 1970 के दशक से शुरुआती 1980 के दशक तक हर्लेम पर राज किया था। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/will-smith-joined-the-crime-drama-the-council-86584 #ActorWillSmith #theCrimeDramaTheCouncil #Hollywood #Entertainment #BhaskarhindiNews
Comments