top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

World Music Day Special: Know how started the world music day

वर्ल्ड म्यूजिक डे स्पेशल, जानें किस कारण से मनाया जाता है वर्ल्ड म्यूजिक डे

📷

संगीत एक ऐसा शब्द है जिस पर पूरी दुनिया थिरकती है। संगीत वो है जो लोगों को लोगों से कनेक्ट करता है। म्यूजिक से, खुशी का कोई भी मौका हो और भी खुशनुमां हो जाता है। इसलिए दुनियाभर में वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है। वर्ल्ड म्यूजिक डे का आयोजन सबसे पहले फ्रांस में हुआ था। फ्रांस के लोगों में संगीत को लेकर एक खास लगाव देखने को मिलता है। लोगों के इसी लगाव को देखते हुए 21 जून को 'वर्ल्ड म्यूजिक डे' के रूप में मनाने की घोषणा की गई। इसके बाद सबसे पहला संगीत दिवस 21 जून साल 1982 में मनाया गया। इस के बाद से ही हर साल पूरी दुनिया 'वर्ल्ड म्यूजिक डे' मनाती आ रही है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/world-music-day-special-know-how-started-the-world-music-day-71123


1 view0 comments

Comments


bottom of page