Writer-filmmaker Tahira Kashyap starts online series The Lockdown Tales to cheer people
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 4, 2020
- 1 min read
Coronavirus: लॉकडाउन के बीच ताहिरा कश्यप लेकर आईं ऑनलाइन सीरीज 'The Lockdown Tales'

हाईलाइट
ताहिरा कश्यप ने शुक्रवार को नई ऑनलाइन सीरीज 'द लॉकडाउन टेल्स' की शुरूआत की
इस वीडियो सीरीज को ताहिरा के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया जाएगा
हाल ही में इसकी पहली कहानी पोस्ट की है, जिसका टाइटल रहा '6 फीट दूर'
राइटर और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने शुक्रवार को अपने एक नई ऑनलाइन सीरीज की शुरूआत की, जिसका टाइटल 'द लॉकडाउन टेल्स' है। कोरोनावायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए देशभर में सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन में लोगों के मूड को कुछ ठीक करना ही इस सीरीज का मकसद है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/writer-filmmaker-tahira-kashyap-starts-online-series-the-lockdown-tales-to-cheer-people-up-during-lockdown-119146
Comentários