Yami gautam wore marriage saree like dia mirza
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 5, 2021
- 1 min read
यामी गौतम ने पहना दीया मिर्जा की तरह शादी का जोड़ा, देखिए, वेडिंग सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने प्राइवेट तरीके से शादी कर ली और इसकी खबर किसी को भी नहीं हुई। यामी ने फिल्म "उरी द सर्जिकल स्ट्राइक" के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सात फेरे ले लिए है। हालांकि, शादी के बाद यामी और आदित्य दोनों ने अपनी पहली फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जैसे ही फैंस ने उनकी ये तस्वीर देखी। सभी हैरान रह गए और दोनों को ढेर सारी बधाई दी। इस फोटो में यामी लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत तो आदित्य भी गोल्डन-व्हाइट शेरवानी में परफेक्ट नजर आ रहे है। बता दें कि, हाल ही में एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी शादी की है और उन्होंने ने भी अपनी शादी में रेड साड़ी पहनने के साथ अपने लुक को बेहद सिंपल रखा था। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं, जो अपनी शादी में लहंगे की जगह सिंपल साड़ी पहनना पसंद करती है। यामी की वेडिंग फोटो की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक-दूसरे की तरफ मुस्कुराते हुए देख रहे है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/yami-gautam-wore-marriage-saree-like-dia-mirza-255780
Comments